Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Corona News Update : उत्तर प्रदेश में हटाया गया नाईट कर्फ्यू

Corona News Update : उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आती दिख रही जिसके बाद प्रदेश सरकार ने अब नाईट कर्फ्यू हटाने का भी फैसला लिया है, जिसके साथ सरकार ने लोगों से कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करने का भी अनुरोध किया है। आपको बता दें कि ताज़ा अपडेट के अनुसार शनिवार 19 फरवरी को उत्तरप्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20,63,104 हैं जो पिछले दिनों के कोरोना आकड़ों के अनुसार कम होती जा रही है, वहीं प्रदेश में चुनाव का भी माहौल चल रहा है जिसे देख कर यह आशंका जताई जा रही थी कि लोगों के एक जगह एकत्रित होने से दोबारा कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती थी, उसके बावजूद भी अब कोरोना के मामलों में कमी दिखना एक सकारात्मक दिशा की ओर ले जा रहा है।

- Advertisement -

प्रदेश में कोरोना का हाल

क्षेत्रफल के नजरिये से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सभी स्कूल व कॉलेज को खोलने का ऐलान कर  दिया था। वहीं अब प्रदेश सरकार की तरफ से नाईट कर्फ्यू  हटाने की भी घोषणा कर दी गयी है। आपको बता दें कि प्रदेश में कुल एक्टिव केसेस 8,683 की संख्या में है वहीं आज ठीक होने वालों की संख्या 1,646 रही। जिसके साथ कुल 5 लोगों की कोरोना से मरने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं नए कोरोना के मामलो की बात करें तो आज कुल नए मामलों की संख्या 842 रही। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब तक कुल कोरोना के 2,38,839 मरीज़ मिले जिनमे अभी एक्टिव मामले सिर्फ 23 बताई जा रही है। जिसमे 2,36,165 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं।

 

तीसरे चरण के चुनाव वाले जिले में क्या है कोरोना संक्रमित आकड़ों की स्थिति

प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव कल यानि 20 फरवरी 2022 को होना है जिसे देखते हुए कोरोना संक्रमित आकड़ों की बात करें तो चुनाव के एक दिन पहले प्रदेश के कानपुर शहर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 82,933 व एक्टिव केस 4 पाए गए हैं। कानपुर देहात की बात करें तो एक्टिव केसेस की संख्या 6,197 है। फ़िलहाल वहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं पाया गया है। उन्नाव में कोरोना केसेस की संख्या अब तक 15,011 रही जिसके साथ वहां भी फिलहाल कोई एक्टिव केस नही मिला है। झांसी में कोरोना की बात करें तो वहां अब तक कुल कोरोना के 36,556 मामले पाए गए हैं और एक्टिव केस की संख्या मात्र एक है।

जालौन में 11687, ललितपुर में 12,742, इटावा में 13,933, एटा में 9,972 हाथरस में 2,920, कासगंज में 4,250 की संख्या में कोरोना मरीज पाए गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें