Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उत्तराखंड : बारातियों से भरी बोलेरो गहरी खाई में गिरी, 14 की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत जिले (Champawat District) से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है बताया जा रहा है कि इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सोमवार की रात जिले के डांडा (Danda) क्षेत्र में बारात से लौट रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर सीधा खाई में समा गया, वाहन खाई में गिरने से 14 बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। चंपावत जिले (Champawat District) से लगभग 65 किमी दूर इस स्थान पर एक परिवार में शादी थी।

- Advertisement -

इस हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस व रेस्क्यू टीम (Police and Rescue Team) ने 14 शवों को खाई से बाहर निकाला और हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान वाहन में 16 लोग सवार थे जिसमें से 14 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना टनकपुर-चम्पावत हाईवे (Tanakpur-Champawat Highway) से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड (Sukhidhang-Dandaminar Road) पर हुई है।

खबर के मुताबिक, वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला (Panchmukhi Dharamshala) में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 3:20 बजे के लगभग तेज रफ्तार से आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वाहन में सवार सभी लोग ककनई (Kaknai) के रहने वाले लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) के बेटे मनोज सिंह (Manoj Singh) की शादी में शामिल होने गए थे। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव (Kathoti Village) के हैं। मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सड़क पर हुई दुर्घटना में इनकी हुए मौत

लक्ष्मण सिंह 61 पुत्र ध्यान सिंह (Dhyan Singh), केदार सिंह (Kedar Singh) 62 पुत्र दान सिंह (Dan Singh), ईश्वर सिंह (Ishwar Singh) 40 पुत्र फतेह सिंह (Fateh Singh), उमेद सिंह (Umed Singh) 48 पुत्र गणेश सिंह (Ganesh Singh), हयात सिंह (Hayat Singh) 37 पुत्र दिवान सिंह (Diwan Singh), पुष्पा देवी (Pushpa Devi) 50 पत्नी शेर सिंह (Sher Singh) (सभी ककनई गांव) पुनी देवी (puni devi) 55 पत्नी नारायण सिंह (Narayan Singh), भगवती देवी (Bhagwati Devi) 45 पत्नी होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) (दोनों हल्द्वानी), बसंती देवी (Basanti Devi) 35 (चंपावत), श्याम लाल (Shyam Lal) 50 पुत्र दनी राम (Dani Ram) और विजय लाल (Vijay Lal) 48 पुत्र ईश्वरी राम (Ishwari Ram) (दोनों डांडा)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें