Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Election Phase 4 Live Updates : उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 59 सीटों पर चुनाव आज, 624 उम्मीदवार मैदान में

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को 9 जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है जिसमे बांदा,फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव शामिल हैं। इन 59 सीटों में कुल उम्मीदवारों की संख्या 624 है।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 5 बजे तक 57.45% वोटिंग

बांदा-57.48% मतदान

फतेहपुर-56.96% मतदान

हरदोई-55.40% मतदान

लखीमपुर खीरी-62.42% मतदान

लखनऊ-45.98% मतदान

पीलीभीत-61.42% मतदान

रायबरेली-58.32% मतदान

सीतापुर-58.30% मतदान

उन्नाव -54.12% मतदान

सपा ने लगाए फ़र्ज़ी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा- “सीतापुर ज़िले की 145 महोली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 379 पर फ़र्ज़ी वोटिंग हो रही है। पुलिस- प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। संज्ञान लेकर कार्रवाई करे चुनाव आयोग।”

सीएम के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने डाला अपना वोट


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने अपनी पत्नी पूजा प्रसाद के साथ उत्तर प्रदेश में हो रहे चौथे चरण के चुनाव के लिए अपना वोट दिया।

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 3 बजे तक 49.89% वोटिंग

बांदा- 37.60% मतदान

फतेहपुर- 40.17% मतदान

हरदोई- 34.45% मतदान

लखीमपुर खीरी- 40.97% मतदान

लखनऊ- 35.09% मतदान

पीलीभीत- 41.21% मतदान

रायबरेली- 40.14% मतदान

सीतापुर- 36.84% मतदान

उन्नाव- 35.01% मतदान

लखनऊ : सरोजनी नगर में आयी EVM में गड़बड़ी

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के बीच कई जगहों से EVM में खराबी आने की सूचना सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी के बाद अब लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में EVM में गड़बड़ी की ख़बर सामने आयी।
सरोजनी नगर की 170 विधानसभा क्षेत्र में EVM मशीन में खराबी के चलते मतदाताओं को वापस जाना पड़ रहा है। इसी बीच सरोजनी नगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जालिस खान को भी EVM ख़राब होने के चलते वापस जाना पड़ा। मशीन में गड़बड़ी के चलते लगभग डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा।

EVM गड़बड़ी पर चुनाव आयोग ले संगायन- सपा

समाजवादी पार्टी ने EVM मशीनों में गड़बड़ी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा-“जिला बांदा की नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 303 पर दूसरी पार्टी के प्रत्याशी 20 लोगों के साथ बूथ के अंदर पहुंच गए हैं। कृपया तत्काल संज्ञान ले चुनाव आयोग।”

अपने दूसरे ट्वीट में सपा ने कहा- “जिला उन्नाव की पुरवा विधानसभा 167 के बूथ संख्या 343, 392 ईवीएम मशीन खराब हो गई है। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले।”

बांदा में मतदान का विरोध

उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले के नारायणी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 58 पर मतदाताओं ने वोट डालने का विरोध किया। स्थाई लोगों का कहना है कि वे आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं।

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 1 बजे तक 37.45% वोटिंग

बांदा-37.60% मतदान
फतेहपुर-40.17% मतदान
हरदोई-34.45% मतदान
लखीमपुर खीरी-40.97% मतदान
लखनऊ-35.09% मतदान
पीलीभीत-41.21% मतदान
रायबरेली-40.14% मतदान
सीतापुर-36.84% मतदान
उन्नाव -35.01% मतदान

लखनऊ के सढियामऊ में मतदान का बहिष्कार

यूपी में चौथे चरण के चुनाव के बीच लखनऊ के सढियामऊ बूथ संख्या 289 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। मतदाताओं का कहना है कि सढियामऊ में पिछले 10 साल से रेलवे क्रासिंग बंद है। अब-जब तक वो क्रॉसिंग नहीं खोली जाएगी तब तक सभी मतदाता मतदान का बहिष्कार करेंगे। बता दें कि वहां के लोगो को महोली या जिला मुख्यालय जाने के लिए 8 किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय करना पड़ता है।

वोट डालने पहुंचे अजय मिश्र टेनी

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के बीच केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर वोट डालने पहुंचे। टेनी के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतेज़ाम किये गए थे। न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें की अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र टेनी पर किसनो को अपनी कार से कुचलने का आरोप है जिसके लिए वे जेल भी जा चुके हैं।

लखीमपुर खीरी : बदली गयी EVM मशीन

लखीमपुर खीरी में EVM मशीन में फेवीक्विक डालने के मामले को संज्ञान में लेते हुए EVM मशीन को बदल दिया गया है। ख़बरों की माने तो कुछ अराजक तत्वों ने EVM मशीन में फेवीक्विक डाल दिया था जिसकी वजह से मतदाताओं को मतदान करने में बाधा का सामना करना पड़ रहा था।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का कटा वोट

जाने माने शायर मुनव्वर राणा का वोटर लिस्ट में नाम न होने से उन्होंने कहा, ‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात…चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव कर रही है।’

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने डाला वोट


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपनी पत्नी जयालक्ष्मी शर्मा के साथ लखनऊ में वोट डालने पहुंचे।

सपा ने कहा चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खतरे में

समाजवादी पार्टी ने EVM में गड़बड़ी के आरोप पर सफाई देते हुए एक ट्वीट किया, सपा ने अपने ट्वीट में एक अखबार की फोटो लगते हुए कहा- “अगर मशीनों में गड़बड़ी नहीं होती तो ये क्या है? और ये इल्जाम कोई विपक्ष नहीं लगा रहा बल्कि अखबार कह रहा है, आखिर सारी गड़बड़ी कमल के फूल पर ही क्यों हो रही? @SECUttarPradesh @ceoup @ECISVEEP संज्ञान ले! चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खतरे में है!”

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 11 बजे तक 22.62% वोटिंग

बांदा-23.85% मतदान
फतेहपुर-22.49% मतदान
हरदोई-20.27% मतदान
लखीमपुर खीरी-26.29% मतदान
लखनऊ-21.42% मतदान
पीलीभीत-27.43% मतदान
रायबरेली-21.41% मतदान
सीतापुर-21.99% मतदान
उन्नाव -21.27% मतदान

फतेहपुर में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने डाला वोट

फतेहपुर ज़िले के एक परिवार की तीन पीढ़ियां वोट डालने पहुंची। इस बात की जानकारी भारतीय चुनाव आयोग ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के दी।

लखीमपुर : EVM मशीन में डाली फेवीक्विक

लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से EVM मशीन में फेवीक्विक डालने की खबर सामने आ रही है जिसकी वजह से डेढ़ घंटे तक मतदातों को मतदान में बाधा का सामना करना पड़ा।

सपा ने की चुनाव आयोग से EVM ख़राब होने की शिकायत

सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि लखीमपुर खीरी जिले की श्रीनगर विधानसभा 140 के बूथ संख्या 159 पर ईवीएम मशीन खराब है।

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 9 बजे तक 9.10% वोटिंग

बांदा-8.79% मतदान
फतेहपुर-9.69% मतदान
हरदोई-8.09% मतदान
लखीमपुर खीरी-10.45% मतदान
लखनऊ-8.19% मतदान
पीलीभीत-10.62% मतदान
रायबरेली-8.00%  मतदान
सीतापुर-9.52% मतदान
उन्नाव -9.23%  मतदान

राजनाथ सिंह ने पहली बार मतदान कर रहे लोगों से की वोट डालने की अपील

 

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के दौरान राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “उप्र. विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का चौथा चरण है। लखनऊ समेत कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग करें और ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहभागी बनें।पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने आगे आयें।”

अखिलेश यादव ने अधिक से अधिक मतदान करने की की अपील

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करे, नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें