Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दिया बड़ा बयान, जानें पूरी खबर

लखनऊ/जम्मू

- Advertisement -

जम्मू (Jammu) में दो दिन के प्रवास पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने कहा कि ‘मेरा मानना ​​है कि महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्ष थे। जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार है, इसने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद कल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जम्मू के एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री वकार रसूल, मनोहर लाल, गारू राम, ठाकुर जय सिंह, गौरव अनिल चोपड़ा, जम्मू बार एसोसिएशन के प्रधान एमके भारद्वाज सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

बता दें कि राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर 24×7 विभाजन पैदा कर सकते हैं। मैं किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं। जाति, धर्म की परवाह किए बिना सभी को न्याय मिलना चाहिए। आजाद ने पार्टी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज करने पर जोर दिया है। आजाद ने पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में अपनी सक्रियता बढ़ाई है। इसमें वह विभिन्न जिलों में पहुंचकर लोगों की बात सुनने के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस में बैठकों के दौर के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। करीब डेढ़ घंटे से अधिक चली बैठक में पार्टी को आगामी चुनाव में पार्टी को कैसे मजबूत करना है इसपर चर्चा हुई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें