Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कुशीनगर : बरातियों के सामने दुल्हन ने शादी से किया इंकार, पुलिस की मदद से प्रेमी संग रचाई शादी

kushinagar : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि जिले के रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola Police Station Area) के विशुनपुरा गांव (Vishunpura Village) की रहने वाली एक युवती ने अपनी बारात के सामने निकाह करने से इंकार कर दिया। यह मामला सोमवार सुबह का है जब युवती की बारात उसके घर आई थी। इसी बीच दुल्‍हन ने बरातियों के सामने कह दिया कि ये निकाह उसे कुबूल नहीं है।

- Advertisement -

इसके बाद दुल्‍हन ने अपने प्रेमी के साथ निकाह कराने की गुहार लगाने थाने पहुंची और वहां से वह पुलिस के साथ अपने घर वापस लौटी। परिजनों के सामने उसने यही बात फिर से दोहरा दी। जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन के पिता और दूल्हे पक्ष के लोगों को थाने में बुलाया और मामले का समझौता कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया जिसके बाद दोनों पक्ष राजी हो गए और दुल्हन का निकाह उसके प्रेमी करा दिया गया।

इसके बाद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नन्दन छपरा गांव (Nandan Chhapra village of Nebua Naurangiya police station area of ​​Kushinagar) से आई बारात वापस लौट गई। अपनी शादी से इनकार कर थाने पहुंची दुल्‍हन की शिकायत सुनकर पुलिसवाले भी सकते में आ गए थे। दुल्‍हन ने बताया कि उसके परिवार वाले जबरन उसका निकाह कराना चाहते हैं लेकिन वह अपनी शादी नगर पंचायत रामकोला (Nagar Panchayat Ramkola) के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ करना चाहती है।

पुलिस ने बड़े ध्यान पूर्वक उसकी बात सुनी जिसके बाद तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए पुलिस लड़की के साथ उसके घर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाया इसके बाद थाने में बुलाया। थाने में काफी देर तक बात चीत हुई इसके बाद दोनों पक्ष के लोग तैयार हो गए। इसके बाद दुल्‍हन की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी गई। द्वार पर पहले से आई बारात वापस लौट गई।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें