Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

Lucknow : आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सीएम (CM) पद की कमान संभालेगे। प्रदेश (State) में आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है। बता दें कि इतिहास रचते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए पार्टी के एक नेता की बात को रीट्वीट (Retweet) करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी को चारों तरफ नजर रखने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसा करने पर उन्हें सपा सरकार में हुए शानदार काम दिखेंगे।

- Advertisement -

बता दें कि ट्वीट में सपा नेता अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) ने कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, ”लखनऊ मेगा इवेंट के लिए तैयार है। मैं नई सरकार को सलाह देता हूं कि जहां शपथ ग्रहण स्थल के चारों ओर अच्छे से देख लें। इसके आसपास एचसीएल, स्पोर्ट्स सिटी, पालासिओ मॉल, सीजी सिटी, कैंसर हॉस्पिटल, संस्कृति स्कूल, डायल 100, पुलिस हेडक्वॉर्टर, अवध शिल्पग्राम, मेदांता और अमूल प्लांट है, इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) भी उन शानदार कामों में शामिल है, जिन्हें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कार्यकाल में किया गया।” अखिलेश यादव ने फेसबुक और ट्विटर पर इसे अपने अकाउंट से साझा किया है।

 

आपको बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार ने कुछ नहीं बनवाया इसलिए सपा सरकार में बने स्टेडियम (Stadium) में शपथ ग्रहण कराना पड़ रहा है। अब नजरें इस बात पर हैं कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शपथ ग्रहण समारोह में आते हैं या नहीं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि ना तो उन्हें बुलाया गया है और ना ही जाने की उनकी इच्छा है। इस बीच खुद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन्हें फोन करके न्योता भेजा है। समारोह में पीएम मोदी समेत 50 हजार से अधिक मेहमान शामिल होने जा रहे हैं।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें