Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बाघ देखने की बात कही किशुनदासपुर के ग्रमीणो ने , टिकरी क्षेत्र में दहशत

Lucknow : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किशुनदासपुर (kishundaspur) ग्रामपंचायत के बैरीसालपुरवा (Bairisalpurwa) मजरे में ग्रामीण द्वारा बाघ दिखने के दावे किए जा रहे है आपको बता दें कि गांव में दहशत का माहौल है। गांव वाले काफी डरे हुए है। बताया जा रहा है कि किशुनदासपुर(Kishundaspur) के नाईपुरवा (Naipurwa) मजरा निवासी खूंटी बैरीसालपुर के कल्लू मिश्र (Kallu Mishra) का ट्रैक्टर ड्राइवर हैं। वो महाकाली मंदिर बैरीसालपुरवा (Bairisalpurwa) के पास खेत की जुताई कर रहा था।

- Advertisement -

जुताई करने के बाद ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए लल्ला मिश्र (Lalla Mishra) के घर जा रहा था। उसे गांव के बाहर ट्रैक्टर की लाइट में बाघ (Tiger) दिखा वह ऐसा बोल रहा है। बाघ की आंखों पर रोशनी पड़ने के बाद खेतों की तरफ चले जाने का भी दावा किया जा रहा है। जिसको लेकर गांव व इलाकों में यह खबर आग की तरह फैल गई। वही बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व नवाबगंज के तुलसीपुर (Tulsipur) मे बाघ दिखने की फर्जी वीडियो वायरल हो रहा था। सच कुछ भी हो लेकिन लोग काफी डरे व सहमे नजर आ रहे हैं। घर से लोग खेतो मे काम करने से लेकर रोजमर्रा काम पर जाने से घबरा रहे हैं। इसकी जानकारी टिकरी बन रेंजर विनोद नायक को पता चली तो उन्होंने कहा कि मैं पता करता हूं। अभी कुछ दिनों पहले तुलसीपुर गांव में बाघ पहुंचने का वीडियो (Video) भी वायरल (Viral) हो रहा था। गांव में बाघ आने की खबर (News) झूठी निकली ली।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें