Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

परेशानी पर चर्चा कब करेंगे – NCP के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो

Lucknow : महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ पर सवाल उठाए हैं और तंज कसते हुए पूछा है कि वे आम आदमी की परेशानियों पर बात कब करेंगे। आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और पैरेंट्स से परीक्षा से जुड़े तनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। यह कार्यक्रम बीते 4 सालों से हो रहा है।

- Advertisement -

वहीं आपको बता दें कि राकंपा (NCP) के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो (clyde crusto) ने कहा कि कुछ हस्तियों ने लोगों से पीएम मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ देखने की अपील की है। उन्होंने हैरानी जताई है कि वे कब पीएम मोदी से लोगों की परेशानी के बारे में बात करने को लेकर सवाल करेंगे। राकंपा के अलावा एमवीए सरकार में शिवसेना और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।

वहीं आपको बता दे कि क्रास्टो ने पूछा, ‘छात्र परीक्षाओं के दौरान तनाव में होते हैं। हम उनका तनाव दूर करने के लिए उनके साथ बात करने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। लेकिन वे छात्रों के माता-पिता और आम लोगों की परेशानियों को जानने के लिए कब ‘परेशानियों पर चर्चा’ आयोजित करने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर के भाव हर रोज बढ़ रहे हैं। वहीं, बेरोजगारी भी चिंता का विषय है। प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या सेलेब्रिटी कभी यह सोचते हैं कि बढ़ी कीमतों के चलते आम आदमी किन परेशानियों का सामना करता है।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें