Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जाने-माने अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, 2 महीने पहले हुई थी पुत्र की मौत

लखनऊ/मुंबई

- Advertisement -

फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता और राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shivkumar Subramaniam) का निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके चाहनेवालों और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। आपको बता दें कि सुब्रमण्यम को ‘परिंदा’ के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी के फिल्मफेयरअवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं अभिनेता सुब्रमण्यम के इकलौते बेटे जहान का भी बीते दिनों निधन हो गया था। ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे उनके बेटे ने दो महीने पहले ही इस दुनिया को अलविदा कहा था और अब इसके बाद उनकी मौत ने सबको चौंका दिया है।

आपको बता दें कि जानी-मानी अदाकारा बीना सरवर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया और लिखा बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया। उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था। 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई।’ वहीं अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार आज यानि 11 अप्रैल को मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि सुब्रमण्यम एक फिल्म निर्माता थे, जो 1989 से हिंदी फिल्म उद्योग में हैं। साल 1989 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की फिल्म ‘परिंदा’ का स्क्रीनप्ले किया था। हाल ही में आपने उनको आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में भी आलिया के पिता का किरदार निभाते देखा होगा। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें