Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीएम योगी का अकाउंट हैक होने के बाद, अब यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, जानें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर सरकारी कामकाज के बढ़ते प्रचलन के साथ साथ खतरा भी बढ़ा है। इनके हैक होने के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश (UP) के सीएम आफिस (CMO) के आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल हैक (Hack) करने के 48 घंटे बाद हैकर्स ने यूपी सरकार (UP Government) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया है। अब शासन तथा प्रशासन में खलबली मची है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने के 48 घंटे के बाद यूपी गवर्नमेंट का ट्विटर हैंडल हैक किया गया है। उत्तर प्रदेश प्रशासन में सोमवार सुबह 11 बजे के लगभग तब खलबली मच गई, जब यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हैकर्स ने कब्जा कर लिया। @UPGovt ट्विटर हैंडल को हैकर द्वारा हैक किया गया। हैक करने के बाद हैकरों ने यूपी सरकार के ट्वीटर हैंडल बॉयो और डिस्प्ले पिक्चर चेंज करने के साथ ही हजारों से अधिक ट्वीट कर डाले। वहीं साइबर जानकारों की टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया है।

आपको बताते चलें कि अभी तक हैकर के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यूपी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के फैक्ट चेक और कांग्रेस का भी ट्विटर हैंडल हैक किया गया। वहीं पूरी घटना पर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बयान जारी कर कहा गया कि “मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें