Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

केजीएफ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार कायम, IMDB पर मिली बंपर रेटिंग

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के रॉकिंग स्टार यश (Yash) की बहुचर्चित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार कायम है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके निर्देशन, जोरदार एक्शन सीन्स और रॉकी भाई के दमदार डायलॉग्स को जनता खूब पसंद कर रही है। फिल्म का क्रेज भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केजीएफ चैप्टर दो को एक ओर जहां सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई तो वहीं दूसरी ओर फिल्म ने अब IMDb पर भी जलवा दिखाया है। फिल्म को आईएमडीबी (IMDB) पर तगड़ी रेटिंग मिली है।

बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 की रेटिंग (खबर लिखे जाने तक) 9.6 है। ये रेटिंग 45 हजार वोट्स के आधार पर एवरेज निकाली गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये IMDb पर किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे अधिक रेटिंग है। केजीएफ 2 ने जूनियर एनटीआर- राम चरण की आरआरआर और सूर्या की जय भीम को भी मात दे दी है। आईएमडीबी पर ‘आरआरआर’ (RRR) मूवी को 8.9 रेटिंग मिली है।

बता दें कि केजीएफ 2 की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 46.79 करोड़ रुपये रहा। यानी दो ही दिन में फिल्म ने 100.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड में करीब 185 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। वहीं फिल्म ने दो दिन में कुल 240 करोड़ रुपये का ग्रॉस इंडियन कलेक्शन किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें