Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महिला सुरक्षा तार-तार,छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी, जाने पूरा मामला

Sant Kabir Nagar : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संतकबीरनगर जिले (Sant Kabirnagar District) से एक घटना सामने आई है जिसमें एक छात्रा ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना की वजह बताई जा रही है कि आए दिन एक मनचला युवक उसको परेशान करता था जिससे आजिज़ होकर छात्रा ने यह कदम उठाया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस (police) ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

- Advertisement -

मृतक छात्रा संतकबीरनगर में सुगर मिल (sugar mill) तिराहे के पास की रहने वाली है। वह बीए की छात्रा (BA student) है। बताया जा रहा है कि एक शोहदे के फोन कॉल (Phone call) और बार-बार छेड़खानी से छात्रा परेशान हो चुकी थी। जिसके चलते उसने घर के ही एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार रात को छात्रा का शव घर के ही एक कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। छात्रा मनचले युवक की प्रताड़ना से बेहद तंग हो चुकी थी।

परिजनों के दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है, इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। मामले में कोतवाल विजय नारायण (Kotwal Vijay Narayan) ने बताया कि सुगर मिल तिराहे के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक की छोटी बेटी ने गुरुवार की देर शाम परिजनों को चाय बना कर पिलाई। युवक चाय पीकर अपने बच्चों के पास दुकान पर चला गया।

लेकिन रात को जब वह घर लौटा तो घर पर बेटी की आहट नहीं मिली, जिसके बाद वह अपनी बेटी को तलाशते हुए घर की दूसरी मंजिल पर पंहुचा, तो वहां उसकी बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। पिता ने इस घटना के जिम्मेदार तिराहे पर प्लाईवुड की दुकान चलाने वाले युवक जावेद को ठहराया है। पिता ने आरोप लगते हुए कहा कि जावेद उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था। फोन भी करता था। अपना मान सम्मान बचाने के लिए बेटी ने जान दे दी। पीड़ित पिता ने आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें