Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चंदौली: योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कही यह बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को चंदौली (Chandauli) पहुंचे। यहां पुलिस दबिश के दौरान मरी निशा यादव (Nisha Yadav) के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने सरकार से पूछा कि चंदौली और ललितपुर (Lalitpur) के आरोपी पुलिस वालों के यहां बुलडोजर कब चलेगा।

बता दें कि मनराजपुर में निशा यादव के परिजनों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि बेटी निशा की मौत के प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो। पुलिस और सरकार की जांच पर भरोसा नही है।सरकार रिपोर्ट बदलवाने के साथ ही कुछ भी कर सकती है। अखिलेश ने आगे कहा कि हाथरस कांड इसका बड़ा उदाहरण है। वहां भी पुलिस मामले को दबाने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव देकर बेटी का अंतिम संस्कार करवाया था। अखिलेश ने कहा कि मनराजपुर में पीड़ित परिवार पर खतरा है। सरकार परिवार की सुरक्षा मुहैया कराए।

वहीं अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है कि पुलिस को किसने अधिकार दे दिया कि घर मे घुसकर मारपीट करेगी। बेटी निशा की जान पुलिस की दबिश की वजह से गई है। कहा कि सबसे अधिक कस्टोडियल मौत, फर्जी एनकाउंटर भाजपा की सरकार में हुआ है। महिलाओ के उत्पीड़न के मामले में सबसे अधिक नोटिस भाजपा की सरकार में मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सुनियोजित तरीके से फंडिंग कर मस्जिद मुद्दे को उछलकर जनता का ध्यान विकास, सुरक्षा से हटाना चाहती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें