Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कासगंज पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

कासगंज पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। सदर कोतवाली इलाके में जुलाई माह में एक युवक के लापता होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। कासगंज पुलिस जुलाई माह से लेकर इस युवक की तफ्तीश में जुटी हुई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसी दरमियान नवंबर माह में कासगंज कोतवाली इलाके के ढिलावली में एक होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कासगंज पुलिस होमगार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। होमगार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस लगातार खुलासे की ओर बढ़ रही थी कि इसी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुलाई माह में चांद मियां नाम के युवक के लापता होने के दर्ज केस की परत भी पुलिस के हाथ लग गई।

आरोपी पुत्तू लाल

पुलिस के मुताबिक कासगंज कोतवाली इलाके में ढिलावली के रहने वाले पुत्तू लाल की बेटी के संबंध उनके पड़ोस में रह रहे चांद मियां नाम से लड़के के साथ हो गए। जब पुत्तू लाल ने इस मामले में दखल शुरू किया और चांद मियां नाम के इस युवक को समझाया। लेकिन वह नहीं माना तो पुत्तू लाल ने उसके साथ मारपीट भी की। लेकिन चांद मियां के सिर पर प्रेम का भूत सवार था। लिहाजा संबंध तब भी जारी रहे।

इस प्रकरण में पुत्तू लाल ने अपने दोस्त और पुलिस में होमगार्ड बुद्धसेन से मदद मांगी और दोनों ने चांद मियां की हत्या का फैसला कर लिया। बकौल पुलिस पुत्तू लाल ने अपने साथी बुद्धसेन के साथ मिलकर जुलाई माह में चांद मियां को अमरपुर घाट के पास बुला कर उसके सिर को पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी और उसका शव काली नदी में बहा दिया। पुत्तू लाल और होमगार्ड बुद्धसेन की नजदीकी और दोस्ती ज्यादा गहरी हो गई, लेकिन इसी बीच होमगार्ड बुद्धसेन की नजर पुत्तू लाल की बीवी पर पड़ी और होमगार्ड बुद्धसेन ने पुत्तू लाल की बीवी से अवैध संबंध स्थापित कर लिए। यह बात पुत्तू लाल को नागवार गुजरी और बीवी को ब्लैकमेल कर रहे बुद्धसेन को बीवी के जरिए खेत पर बुलाया और अवैध तमंचे से उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

कासगंज कोतवाली इलाके में हुई होमगार्ड की हत्या का राज पुलिस के लिए चुनौती थी, क्योंकि लगभग 5 माह तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं था। लेकिन कासगंज पुलिस लगातार इस पर काम करती रही। मुखबिर और पुलिस को मिलते सुराग होम गार्ड के हत्यारों तक पहुंचने में जरिया साबित हुए। पुलिस ने इस मामले में पुत्तू लाल को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पुत्तूलाल ने होमगार्ड की हत्या के साथ-साथ चांद मियां की हत्या का गुनाह भी कबूल कर लिया। कासगंज पुलिस ने इस आरोप में पुत्तूलाल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुत्तू लाल की निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें