Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले पर आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई

लखनऊ: मथुरा में जिला जज राजीव भारती के द्वारा कोर्ट गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह प्रकरण के सबसे पहले पेश किए गए वाद के संबंध में फैसला दिया जाएगा। वाद की स्वीकारोक्ति को लेकर जिला जज की कोर्ट में रिवीजन में सुनवाई चल रही है। रंजना अग्निहोत्री सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता हैं। राम जन्मभूमि अयोध्या प्रकरण में भी उनके द्वारा कोर्ट में वाद दायर किया गया था। सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह जमीन श्रीकृष्ण जन्मस्थान की है और जहां पर इस समय शाही ईदगाह खड़ी है, वहां ही भगवान श्रीकृष्ण वास्तविक जन्मस्थान और मंदिर का गर्भ ग्रह है। वाद की पैरवी करने वाले अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि न्यायालय ने बहस के बाद संबंधित फैसले को सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार को फैसला दिया जाएगा।

- Advertisement -

5 मई को हो चुकी है बहस

5 मई को वादी की ओर से अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन तथा अन्य द्वारा जिला जज की कोर्ट में बहस की गई। शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद सहित अन्य कई अधिवक्ताओं ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा। दोनों तरफ की बहस सुनने के पश्चात् ही जिला जज राजीव भारती ने फैसले को सुरक्षित करते हुए निर्णय के लिए 19 मई तय की थी। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अदालत में हमने अपना पक्ष रखा है।

आज हो सकता है फैसला

अदालत का इस संबंध में 19 मई अर्थात् आज फैसला आना है। वहीं एडवोकेट तनवीर अहमद ने कहा कि अदालत में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा पेश किया गया वाद एकदम निराधार है और सुनवाई योग्य नहीं है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें