Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शिवपाल की राह पर आजम, विधायक दल की बैठक में नहीं हुए शामिल

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सपा की विधानमंडल दल की बैठक हुई। और विधानसभा सत्र से पहले खत्म हो गई है। बता दें कि तकरीबन 2 घंटे चली सपा के विधायकों की बैठक में सत्र को लेकर रणनीति तय हुई। जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र की समय कम रखने के मुद्दे पर सपा सरकार का घेराव करेगी। वहीं इस बैठक से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधायक बने शिवपाल यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बता दें कि शिवपाल इससे पहले भी अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मतभेदों के बीच पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

- Advertisement -

सपा के सिम्बल पर लड़ा था चुनाव 

हालांकि, शिवपाल यादव ने 2022 का विधानसभा चुनाव सपा के सिम्बल पर लड़ा था। जानकारी के अनुसार, आजम खान, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा धोखाधड़ी के एक मामले में जमानत दिए जाने के बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए।

अब्दुल्ला ने सीतापुर जेल में की थी मुलाकात

हालांकि, आजम खान को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ विभिन्न मामलों में वहां बंद अपने समर्थकों से मिलने के लिए रामपुर की जिला जेल में जाते देखा गया। इससे पहले, आजम खान के करीबी लोगों ने पार्टी प्रमुख पर उनकी और मुस्लिम समुदाय की अनदेखी करने का आरोप लगाया था, जिससे पार्टी में दरार की अटकलें तेज हो गई थीं।

 

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें