Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पीएम मोदी ने किया ड्रोन महोत्सव का शुभारम्भ, कहा- ‘2030 तक ड्रोन हब बनेगा भारत’

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

भारत (India) में बीते कुछ समय से ड्रोन तकनीकी (Drone) का खासा प्रयोग किया जा रहा है और इसका काफी अच्छा प्रभाव भी पड़ता दिख रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा भी इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidaan) में आयोजित दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव (Drone Festival) का उद्घाटन करते हुए लोगों को संम्बोधित किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर भारत की क्षमता और आत्मनिर्भरता को लेकर अपनी बात कही। बतौर पीएम मोदी भारत ड्रोन तकनीकी में नई ऊंचाइयों को हासिल करते हुए आगामी 2030 तक ड्रोन का हब बनेगा। पीएम मोदी इस दौरान दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित ड्रोन महोत्सव का निरीक्षण कर इससे बेहद ही प्रभावित नजर आए।

PM Narendra Modi

बता दें प्रगति मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय ड्रोन (Drone) महोत्सव 2022 का शुभारम्भ किया। उन्होंने वहां पर लगी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि ‘मैं ड्रोन प्रदर्शनी से प्रभावित हूं। 2030 तक भारत ड्रोन हब बनेगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे कि ये Make in India है। मै ड्रोन प्रदर्शनी से प्रभावित हूं, भारत 2030 तक ड्रोन हब बनेगा।’

पीएम ने आगे कहा कि यह उत्सव सिर्फ ड्रोन का नहीं, यह नए भारत-नई गवर्नेंस का उत्सव है। उन्होंने कहा ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वो अद्भुत है। ये जो ऊर्जा नजर आ रही है, वो भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है। तो वहीं केंद्र कि पिछली सरकारों को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने टेक्नोलॉजी को समस्या का हिस्सा समझा। उसे गरीब विरोधी साबित करने की कोशिश की गई। इस कारण 2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा। इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब को हुआ, वंचित को हुआ और मिडिल क्लास को हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें