Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भ्रष्टाचार की बलि चढ़ी सड़क, महज 20 दिनों में ही हुई जर्जर

सिद्धार्थनगरः यूपी के सिद्धार्थनगर जिले बड़ा मामला सामने आया है। मामला जोगिया ब्लाक का है। जहां भैसहवा से जीतपुर तक बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जानकारी के मुताबिक करीब 9 करोड़ की लागत से बनी सड़क महज 20 दिनों के बाद ही जगह-जगह धस कर जर्जर हालत में पहुंच गई है। बता दें कि इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने लिखित तौर पर मुख्यमंत्री से करते हुए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं, इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उस के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

आपको बता दें कि शोहरतगढ़ विधानसभा के जीतपुर बांध पर बनी ये सड़क जगह-जगह से उखड़ और धंस गई है। वहीं यह सड़क अभी 20 दिन पहले ही बनक तैयार हुई है। करीब 7 किलोमीटर तक बनी इस सड़क की लागत करीब 9 करोड़ रुपए है। और यह सड़क त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर के द्वारा बनवाई जा रही है।

बता दें कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी इस सड़क का निर्माण चार-पांच महीनों से चल रहा था। लेकिन इस पर लेपन का कार्य मई में शुरू हुआ। वहीं आधा किलो मीटर छोड़कर करीब-करीब यह सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है। लेकिन सड़क में मानक की धज्जियां किस तरह उड़ाई गई हैं। यह आपके सामने है। एक तरफ सड़क बनती जा रही है तो दूसरी तरफ धंसती और टूट कर उखड़ती जा रही है। इस सड़क से गुजरने वाले स्थानीय लोग सड़क में हुए इस भ्रष्टाचार से काफी दुखी हैं। जिसको लेकर उनका कहना है कि अगर 20 दिन में ही सड़क इस तरह उखड़ और धंस जाएगी तो आगे क्या होगा। बता दें कि इस  सड़क के बनने से भी लोग काफी खुश थे। लेकिन भ्रष्टाचार के इस खेल से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।

वहीं भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले की जानकारी  विधानसभा में सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे स्थानीय विधायक विनय वर्मा को हुई तो उन्होंने जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर से इस पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। लेकिन मामले में लीपापोती देख उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। जिसमें उन्होंने इस सड़क की उच्चस्तरीय जांच कराकर ठेकेदार और विभाग के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है ।

आपको बता दें कि इस मामले में जिलाधिकारी संजीव रंजन  का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद पीडब्ल्यूडी के ई एक्स ई एन को मौके पर भेज कर जांच कराई गई। जांच में सड़क धंसने की बात तो सामने आई है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी इस सड़क के निर्माण में पेमेंट नहीं हुआ है, और निर्माण का कार्य चल रहा है, और ठेकेदार को काम को सही कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मामले की हर स्तर से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें