Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिंगर मीका सिंह को मिली पुलिस सुरक्षा, सामने आई ये वजह

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) की हत्या के बाद राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को पुलिस सुरक्षा दी गई है। मीका सिंह इन दिनों जोधपुर में अपने रियलिटी शो ‘मीका दी वोटी’ की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने होटल के बाहर पुलिस तैनात की है। कुछ पुलिसकर्मियों को होटल के अंदर भी तैनात किया गया है। डीसीपी भुवन भूषण यादव (DCP Bhuvan Bhushan Yadav)ने बताया कि पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद हमने मीका की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि मीका की ओर से हमें कोई इनपुट नहीं था। लेकिन हमने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई है।

बता दें अपने दोस्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या की मीका ने सोशल साइट्स पर लगातार निंदा की है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मीका सिंह के बेहद करीबी दोस्त थे। मीका (Mika) के टि्वटर पर इन पोस्ट्स के बाद होटल ‘द उम्मेद’ में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। जोधपुर में ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’ रियलिटी शो की शूटिंग पिछले 3 सप्ताह से चल रही है। बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि ‘पुलिसकर्मी होटल के बाहर तैनात किए गए हैं और चेतक गाड़ी लगातार होटल के आसपास राउंड करेगी।’

सिद्धू मूसेवाला की जबसे हत्या हुई है, सिंगर मीका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सिंगर की मौत पर राजनीति करने वालों पर भी मीका सिंह ने गुस्सा उतारा है। सिद्धू की मौत के बाद मीका सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें पहले पंजाबी होने पर फ्रक महसूस होता था लेकिन अब उन्हें शर्म आती है. जिस तरह से पंजाब में ही पंजाबियों ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया उसे मीका ने शर्मनाक बताया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें