Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

तालिबान के काबिज होने के बाद भारत का पहला अफगानिस्तान दौरा आज

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में तालिबान (Taliban) के काबिज होने के बाद पहली बार भारत (India) का प्रतिनिधिमंडल (Delegation) गुरुवार को काबुल (Kabul) जा रहा है। अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने एक प्रेस रिलीज शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि अफगानिस्तान जा रही इस भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेपी सिंह कर रहे हैं जो PAI (पाकिस्तान, अफगानिस्तान व ईरान) के संयुक्त सचिव हैं और ये मानवीय सहायता के ट्रांसफर को देखेंगे।

भारतीय राजनयिक (Indian Diplomat) तालिबान के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान टीम उन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी जो मानवीय सहायता के वितरण में शामिल है। इसके साथ ही टीम उन जगहों का दौरा करेगी जहां भारतीय प्रोग्राम/प्रोजेक्ट लागू किए जा रहे हैं। मानवीय सहायता के लिए कई शिपमेंट पहले ही भारत की ओर से भेजी जा चुकी है जिसमें 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 13 टन दवाईयां, कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराकें और ठंड से बचाव के लिए कपड़े। सप्लाई की यह खेप काबुल के चिल्ड्रन हॉस्पिटल और WHO व WFP समेत UN की एजेंसियों को सौंपी गई है। आगे और भी अनाजों व मेडिकल सहयोग की खेप अफगानिस्तान को भेजी जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें