Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राहुल के अनुरोध को ED ने किया स्वीकार, पूछताछ के समय में किया परिवर्तन

नई दिल्लीः गांधी परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर ED ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को News Paper National Herald से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए 13 जून को पेश होने के लिए नए समन जारी किया है। ED प्रमुख ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि ईडी ने इससे पहले भी दो जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन गांधी ने विदेश होने कारण दी गई तारिख पर पेश होने में असमर्थ थे। इसलिए उन्होंने दूसरी तरीख के मांग का अनुरोध किया था।

- Advertisement -

ईडी अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी को अब दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में 13 जून को पेश होने को कहा गया है। वहीं तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने आठ जून को तलब किया है।

बता दें कि यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था। समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की एक शाखा है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है।

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड  द्वारा प्रकाशित किया जाता है और उसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। वहीं ईडी ने हाल ही में इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी। अधिकारियों ने कहा था कि ईडी सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर वित्तीय लेनदेन, यंग इंडियन के प्रवर्तकों तथा एजेएल की भूमिका के बारे में पता लगाना चाहती है।

ईडी ने किसी निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लेने के बाद पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था।

इस संदर्भ में बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को प्रतिशोध करार दिया है।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस सप्ताह के शुरू में संवाददाताओं से कहा था कि मोदी सरकार को यह पता होना चाहिए कि इस तरह के झूठे और फर्जी मामले दर्ज कर वह अपनी कायराना साजिश में सफल नहीं हो सकेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें