Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देखी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, फिल्म को लेकर कही बड़ी बात

लखनऊ डेस्क | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुचर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) को दिल्ली (Delhi) के चाणक्यपुरी पीवीआर में देखा और कहा कि यह पहली बार है जब पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गोरी के संघर्ष को भारत में, भारतीय भाषा में और भारतीय दृष्टिकोण से लिखा गया है। फिल्म को ‘वर्ल्ड क्लास’ बताते हुए उन्होंने कहा, “हमने पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गोरी के बारे में पढ़ा है। लेकिन यह दूसरों द्वारा लिखा गया था। यह पहली बार है जब हम इसे भारतीय दृष्टिकोण से देख रहे हैं। अब हम इतिहास को भारतीय दृष्टिकोण से देख रहे हैं।”

- Advertisement -

बता दें संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, भैयाजी जोशी, प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर और सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर सहित संघ के पदाधिकारियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार भी मौजूद थे। भागवत ने कहा, “भारत के सम्मान की रक्षा के लिए भारतीयों को उसी तरह एक साथ लड़ना होगा जैसे इस फिल्म में शक्तिशाली नायकों को दिखाया गया है।”

सीएम योगी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नई फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखते हुए

आपको बताते चलें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस नई फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी। वहीं बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखी और कहा कि फिल्म महिलाओं के सम्मान और उन्हें सशक्त बनाने की भारतीय संस्कृति को दर्शाती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें