Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow:अमौसी एयरपोर्ट के पास की आठ ऊंची इमारतें टूटेंगी, जाने वजह 

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) के आसपास निर्धारित मानक से अधिक ऊंची बनी आठ इमारतें ध्वस्त की जाएंगी। ये इमारतें दो से तीन मंजिल ज्यादा बन गई हैं। इसकी वजह से यह विमानों के लिए खतरा हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथारिटी (Airport Authority) की शिकायत पर इंजीनियरों ने एलडीए विहित प्राधिकारी न्यायालय (LDA Prescribed Authority Court) में वाद दायर किया था। विहित प्राधिकारी ने इनमें से आठ इमारतों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है।

बता दें एयरपोर्ट अथॉरिटी के आसपास निर्धारित मानक से अधिक ऊंची इमारतें बन रही हैं। करीब दो माह पहले क्षेत्र का सर्वे कराया गया था। इसमें मोबाइल टावर, बिजली के हाईटेंशन लाइन के खम्भों के अलावा काफी इमारतें भी मानक के विपरीत मिली थीं। तीन वर्ष पूर्व भी यहां मानक विपरीत 12 अवैध इमारतों को कमिश्नर ने गिराने का आदेश दिया था। यह इमारतें बिजनौर रोड (Bijnor Road) की तरफ से एयरपोर्ट की बाउण्ड्री के करीब बनी हैं। प्रशासन ने उन सभी इमारतों की पहचान कर ली है जिन्हें गिराया जाना है। पुलिस बल मिलने पर इन्हें भी तोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि एयरपोर्ट के आसपास तय मानकों से अधिक ऊंची बिल्डिंग नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी संभावित घटना से बचा जा सके। एयरपोर्ट के नजदीक इस तरह की किसी भी तरह का निर्माण को हटा दिया जाता है।


यह भी पढ़ें :

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें