Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हरदोई पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, ममता बनर्जी पर साधा निशाना

लखनऊः यूपी के हरदोई में गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि ममता बनर्जी के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि चुने हुए मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी जिस तरह का अत्याचारी शासन चला रही हैं। उन्हें किसी भी ऐसे बयान को देने का नैतिक अधिकार नहीं है। पहले वह अपने आईने में झांके, अपने गिरेबान में झांके और बंगाल में उनकी पार्टी के विरोध में मत देने वालों पर क्रूर अत्याचार बंद करें। यह मैं उनको सलाह देता हूं।

- Advertisement -

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे जुमे की नमाज बंद किए जाने के मैसेज पर बोलते हुए महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हर एक को अपने धार्मिक कार्य करने की पूरी स्वतंत्रता है। और राज्य हो या केंद्र की सरकार हो उन्हें अपने धार्मिक क्रियाकलाप करने का अवसर देती है। उसमें किसी को बाधक नहीं बनना चाहिए और लोगों को कहीं कोई बात है कोई शिकायत है तो शांति की मैं अपील करता हूं।

वहीं बीजेपी विधायकों के द्वारा मुस्लिमों की जेल में पिटाई का वीडियो वायरल करने के मामले में महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हम कानून के राज में विश्वास करते हैं, और मोदी, योगी राज में कानून के अनुसार ही कदम उठते हैं। कानून में सबके लिए बराबर का स्थान है।

बता दें कि राष्ट्रपति के होने वाले चुनाव को लेकर जब केंद्रीय मंत्री से मुस्लिम के नाम सामने आने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा यह शीर्ष नेतृत्व के स्तर के सवाल हैं इस पर हम कुछ बोलना नहीं चाहते।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें