Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sitapur : प्रबंधक ने स्कूल में लहराया असलहा, जांच में जुटी पुलिस

Sitapur : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर जिले से एक मामला सामने आया है जिसमें प्रधानाध्यापक (headmaster) ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विद्यालय प्रबंधक (school manager) ने बुधवार को उनसे दस हजार रुपये मांगे थे। रूपये देने से मना किया तो प्रबंधक ने उसे पीट दिया। इस मामले पर जब पत्नी और बेटे ने विरोध किया तो प्रबंधक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) निकालकर उनको जान से मारने की धमकी दी।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, जिले के लहरपुर इलाके (Laharpur localities) में स्थित एक विद्यालय में असलहा लहराने के मामले में पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बुधवार को क्षेत्र के ग्राम बरेती जलालपुर (Bareti Jalalpur) स्थित जनता इंटर कॉलेज लालपुर (Janta Inter College Lalpur) के प्रबंधक सलिल कुमार वर्मा (Salil Kumar Verma) ने प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा (Principal Krishna Kumar Verma) से विद्यालय में विवाद होने के बाद अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली थी।

इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने आरोप लगते हुए कहा कि बुधवार को विद्यालय प्रबंधक ने उनसे दस हजार रुपये मांगे थे। पैसे देने से मना करने पर प्रबंधक ने उनको पीट दिया था। उनकी पत्नी और बेटे ने जब इसका विरोध किया तो प्रबंधक ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह (Kotwali in-charge Rajeev Kumar Singh) ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें