Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भीषण हादसा : अनियंत्रित कंटेनर ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, दो की हालत गंभीर

Unnao : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर दर्दनाक हादसा हो गया। कंटेनर (Container) और सफारी कार (safari car) के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गवाने वाले पति, पत्नी, बेटी और भतीजी शामिल है।

- Advertisement -

 

खबर के मुताबिक, यह घटना रविवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई है। लखनऊ से कानपुर (Kanpur) की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक के चालक को झपकी आने से कंटेनर ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आगरा से लखनऊ की जा रही सफारी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार दंपती, दो बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसके बाद मौके पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम (Upeda rescue team) ने सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) पहुंचाया, जहां दंपती, उनकी बेटी और भतीजी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, भाई सहित दो लोगों की हालत गंभीर हैं।

मृतकों की पहचान बिहार (Bihar) प्रांत के सिवान (Siwan) के रहने वाले कार चालक 40 वर्षीय अखिलेश मिश्रा, पत्नी 36 वर्षीय बबीता मिश्रा, बेटी 12 वर्षीय प्रियांशी मिश्रा और भतीजी 10 वर्षीय ज्योति मिश्रा के रूप में हुई है। वहीँ अखिलेश के भाई संतोष मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति स्वरूप का उपचार चल रहा है। कोतवाल अखिलेशचंद्र पांडेय ने बताया कि मृतकों के शवों का लखनऊ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं, घायलों की हालत में सुधार है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें