Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कनहर नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

Sonbhadra : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि जिले में हिराचक गांव (Hirachak village) के समीप एक ट्रक (truck) पुल की रेलिंग तोड़ कर कनहर नदी (Kanhar River) में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया। वहीँ गंभीर रूप से घायल उसके साथी को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया।

- Advertisement -

पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह चार बजे विंढमगंज थाना क्षेत्र (Vindhamganj Police Station Area) के हिराचक गांव के समीप हरियाणा (Haryana) से रांची (Ranchi) जा रहा कंटेनर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कनहर नदी में गिर गया। हादसे में एटा जिले (Etah District) का रहने वाला चालक 26 वर्षीय राजन कुमार (Rajan Kumar) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक अन्य चालक 24 वर्षीय राजबहादुर (Raj Bahadur) की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल ट्रक चालक के मुताबिक, स्टेयरिंग लॉक (steering lock) होने के कारण यह हादसा हुआ है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी (Community Health Center Duddhi) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक को नदी से बाहर निकलवाने में जुटी है। थाना प्रभारी सूर्यभान (Police Station Suryabhan) ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें