Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Agra : फर्जी सूचना देकर पुलिस और प्रशासन को परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की गलत सूचना देने वाले आरोपी की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। आरोपी युवक आगरा जिले का रहने वाला लक्ष्मण प्रजापति है। आरोपी की पहचान होने के बाद ग्वालियर पुलिस ने आरोपी को सोमवार की देर रात खेरागढ़ के गांव सौरा से गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार, आरोपी लक्ष्मण सिरफिरा है और इस प्रकार की हरकतवाह अक्सर करता रहता है वह इसका आदी है। सोमवार की सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम रखे होने की फर्जी सूचना देकर प्रशासन को हलाकान करने वाला आरोपी आगरा का निवासी है। उसने ही पुलिस की डायल-100 सेवा पर गलत सूचना दी थी कि प्लेटफार्म पर बम रखा है। जिसके बाद तत्काल ट्रेनें जहां के तहां रोक दी गई और प्लेटफार्म एक को खाली करवा कर सघन जांच की गई।

हालांकि जब प्लेटफार्म पर कोई बम नहीं मिला तो सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने गलत सूचना देने वाले युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन को ट्रेस किया तो वह आगरा का निकला। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे आगरा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी लक्ष्मण प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उसने ग्वालियर में बस स्टैंड से फोन कर बम होने की सूचना दी थी।

इसके बाद वहां से वह स्टेशन पंहुचा और ट्रैन से आगरा आ गया। इस मामले में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीँ आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाले जीआरपी डीएसपी शुभ्रा श्रीवास्तव का कहना है कि लक्ष्मण इस प्रकार की हरकतें करने आदी है। इसने पहले भी आगरा में डायल 100 व 112 पर इस प्रकार की फ़र्ज़ी जानकारी देकर पुलिस व प्रशासन को परेशान किया है।

इससे पहले यह यूपी में भी पकड़ा जा चुका हैं। वहीं आरोपी युवक का कहना है कि उसे आगरा में काफी परेशान किया गया है इसलिए वह पुलिस को परेशान देखकर आनंदित होता हैं।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें