Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर दौरे पर, कन्हैयालाल के परिजनों से करेंगे मुलाकात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उदयपुर में लगातार तनाव बना हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज उदयपुर जा रहे हैं। इस दौरान वह कन्हैयालाल के परिवारीजनों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही सीएम उदयपुर की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी बैठक करेंगे। हालांकि इससे पहले प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी। इसके साथ ही परिवार के दो लोगों को संविदा पर नौकरी दी जाएगी।

बता दें कन्हैयालाल की हत्या के बाद इलाके में खासा आक्रोश है। राजसमंद के भीम कस्बे में पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए। इस घटना में पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं। वहीं सीएम अशोक गहलोत बार-बार लोगों से एक ही अपील कर रहे हैं कि किसी भी सूरत में हत्या के वीडियो वायरल ना करें। हालांकि पुलिस ने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर दौरे के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत का शाम को भीम थाने के कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी से मुलाकात करेंगे, जो कि राजसमंद में बुधवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने 10 राउंड से ज्यादा हवाई फायरिंग की। करीब 8 राउंड रबड़ की गोलियां फायर की गईं थीं।

आपको बताते चलें कि 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद पर है। वारदात के बाद राजस्थान में जगह-जगह बवाल शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट हुई थी। इसके चलते ही रियाज और गौस मोहम्मद ने उनकी हत्या कर दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें