Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पहुंचे लखनऊ, सपा कार्यालय में प्रेस को किया संबोधित

लखनऊः विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा गुरूवार को लखनऊ पहुंचे। जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद यशवंत सिन्हा ने सपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया।

- Advertisement -

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जिन हालात में देश गुजर रहा है, यशवंत सिन्हा से बेहतर कोई नहीं जानता। वहीं राष्ट्रपति पद पर रहकर सरकार को दिशा दिखाने के लिए इनसे बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं है। बता दें कि इस पद की लड़ाई को स्वीकार करने की बधाई।

वहीं यशवंत सिन्हा ने कहा कि मुझे अटलजी की सरकार में नजदीक से काम करने का मौका मिला। आज उनकी पार्टी कहां से कहां पहुंच गई. इस बार का राष्ट्रपति चुनाव असाधारण परिस्थितियों में हो रहा है। हमारा पूरा समाज अशांत हो गया है। ऐसा लगता है कि वो दो-तीन भागों में बंट गया है। आपस में बातचीत खत्म हो गई है। कहीं कोई किसी को समझाने की स्थिति में नहीं है। बड़ी से बड़ी घटनाओं पर पीएम चुप रह जाते हैं।

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री इन घटनाओं पर बोलें तो उसका असर शांत करने पर पड़ेगा, लेकिन वो बोलते ही नहीं हैं। जिसका नतीजा ये हुआ कि संविधान की मर्यादा खत्म हो गई। जिसके चलते संवैधानिक मूल्यों की रक्षा नहीं हो पा रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन संविधान नष्ट हो जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें