Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

WhatsApp पर बहुत जल्द आ रहा है नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा फायदा

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स मल्टीपल डिवाइस में चैट हिस्ट्री को सिंक कर पाएंगे। इस फीचर को Companion Mode कहा गया है। इससे यूजर्स सेकेंडरी मोबाइल डिवाइस को भी अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी। यानी ये मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर जैसा ही है लेकिन इसमें दो स्मार्टफोन्स को एक डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। जबकि मल्टी डिवाइस फीचर से स्मार्टफोन के अलावा चार अलग-अलग डिवाइस को सिंगल अकाउंट से लिंक किया जा सकता है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स के लिए जल्द दूसरे फोन को वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करना आसान होने वाला है। यानी आप सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट को दो फोन्स पर यूज कर सकते हैं। हालांकि यूजर्स अकाउंट को डेस्कटॉप, टैब और दूसरे डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में ही है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जब यूजर वॉट्सऐप अकाउंट में सेकेंडरी मोबाइल डिवाइस से लॉगिन करते हैं तो उनके चैट्स Companion डिवाइस में सिक्योरली कॉपी हो जाते हैं।

जैसा की ऊपर बताया गया है कि WhatsApp का Companion Mode फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में ही है। इस वजह से इसे जारी करने में समय लग सकता है। कंपनी इस फीचर को ड्रॉप भी कर सकती है। फिलहाल इसके लिए ऑफिशियल अनाउसमेंट का इंतजार करना होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें