Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ओपी राजभर का बड़ा ऐलान, राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे समर्थन

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर हुई बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के न बुलाने पर ओपी राजभर (OP Rajbhar) उनसे नाराज चल रहे हैं। हालांकि एमएलसी चुनाव (MLC Elections) के बाद से ही ये नाराजगी थी। इसका असर राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ रहा है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी (BJP) के साथ जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि सुभासपा राष्ट्रपति चुनाव में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की बीजेपी के साथ जाएगी और सुभासपा के 6 विधायक द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को वोट देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वो अभी भी अखिलेश के साथ हैं और गठबंधन में जब तक वो हैं तब तक हम रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वो अखिलेश के साथ वोट देने के लिए तैयार थे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को झटका देते हुए उनके चाचा और पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और गठबंधन सहयोगी ओपी राजभर ने एनडीए अध्यक्ष पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है। राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख हैं, जिसके उत्तर प्रदेश विधानसभा में छह विधायक हैं। राजभर पहले भाजपा के साथ थे, लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन छोड़ दिया और अखिलेश यादव के साथ हाथ मिला लिया। लेकिन अब देनों शिवपाल और ओपी राजभर, अखिलेश यादव से खफा हैं। ओपी राजभर ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर घोषणा की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें