Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सपा के वार पर नन्द गोपाल नंदी का करारा जवाब

लखनऊ: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद से ही सियासी बहसबाज़ी ट्विटर के ज़रिये शुरू हो चुकी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद भाजपा के समर्थक ने ट्वीट के ज़रिये अखिलेश यादव की बोलती बंद कर दी है। बता दे कि मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक्सप्रेस वे का काम आठ महीने में पूरा किया गया जनता के कमाई के 1125 करोड़ रूपये बचाये गए है ,समाजवादी पार्टी के समय में लूट घसोट और बंदरबांट होता था। गनीमत है की आपने अपनी जग हंसाई नहीं कराई, आपने यह नहीं कहा कि यह काम आपने शुरू किया था। नंदी ने यह लिखा की ‘हम शिलान्यास ही नहीं उद्घाटन भी करते है।
 https://twitter.com/NandiGuptaBJP/status/1548238050391916545?t=m3kHpUxbQeUWQJoQum3pww&s=08

आपको बता दे कि पूर्व मुख्मंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद सोशल मीडिया पर कहा कि कि आधे अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्धघाटन की हड़बड़ी बताती है कि’ इसका डिजाइन भी ऐसे चलताऊ बना हैं तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहाँ भाजपा सरकार सपा काल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी हैं।

- Advertisement -

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1548159018254094336?t=HFlmzKkdbpFXa9d66ZeMxA&s=08

क्या है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे
कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में चार रेलवे ओवरब्रिज, 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल और 18 फ्लाईओवर बनकर तैयार हैं। फिलहाल, एक्सप्रेस-वे का 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. वही केन, बेतवा और यमुना पर बनने वाले पुलों का निर्माण कार्य अभी जारी है। ये तीनों पुल बांदा, हमीरपुर में बनने हैं साथ ही टोल का कार्य भी होने अभी बाकी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इन सात जिलों से होकर गुजरता है -चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिससे अर्थव्यस्था में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें