Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली का ‘Madame Tussauds Museum’ अब नोएडा के DLF Mall में हुआ शिफ्ट, जानें कब से होंगे दीदार

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने मोम के स्टेचू के लिए प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussauds Museum) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोनाल्डो, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ समेत देश दुनिया के सिनेमा और खेल जगत से जुड़े सितारे और विख्यात नेताओं का अब लोग नोएडा (Noida) में दीदार कर सकेंगे। अब मैडम तुसाद म्यूजियम सेक्टर-18 (Sector 18) स्थित डीएलएफ मॉल (DLF Mall) में मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

बता दें नई दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित देश का एकमात्र मैडम तुसाद संग्रहालय नोएडा के डीएलएफ मॉल इंडिया में शिफ्ट हो गया है। मंगलवार को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। संग्रहायल अब मैडम तुसाद इंडिया (Madame Tussauds India) नाम से जाना जाएगा। वर्ष 2017 में संग्रहालय नई दिल्ली में खोला गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों तक यह बंद रहा।

आपको बता दें संग्रहालय पहले से ज्यादा भव्य और आकर्षक बनाया गया है। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य कई आजादी के नायक से लेकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत 50 से अधिक शख्सियतों के पुतले मौजूद हैं। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, मैरीकॉम, मिल्खा सिंह, डेविड बेकम, उसेन बोल्ट, सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, राजकपूर, सलमान खान, रणबीर कपूर, कैटरीना समेत अन्य फिल्मी सितारे और हॉलीवुड से एंजलिना जॉली, जेनीफर लोपेज आदि शख्सियतों के पुतले होंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें