Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उत्तर प्रदेशः नेशनल मेडिकल कमीशन ने दिया निर्देश, मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

लखनऊः उत्तर प्रदेश में प्रत्येक मेडिकल कॉलेज को अपने यहां कम से कम 25 सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। वही इन कैमरों की डीवीआर भी सुरक्षित रखनी होगी। बता दें मान्यता की जांच के लिए आने वाली टीम अब सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी करेगी। वहीं इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमीशन ने इसका निर्देश दिया है।

- Advertisement -

केजीएमयू समेत अन्य चिकित्सा संस्थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान समेत अन्य चिकित्सा संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन कई मेडिकल कॉलेजों में अभी इसके पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में संचालित 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों और 14 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई चल रही है। जबकि 14 में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। बता दें पुराने कॉलेजों में अधिकतर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन अब सभी कॉलेजों में इसे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

इमरजेंसी वार्ड में एक सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य

आपको बता दें कि भेजे गए निर्देश में मुख्य द्वार पर एक,  मरीज पंजीयन काउंटर पर दो, ओपीडी में पांच, ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स में दो, फैकल्टी लॉज में दो, लेक्चर थियेरट में पांच, एनॉटोमी हाल में एक, फिजियोलॉजी और बायो केमिस्ट्री लैब में दो-दो, पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी लैब में दो-दो, फार्माकोलॉजी लैब में एक, तीमारदारों के वेटिंग एरिया में एक और इमरजेंसी वार्ड में एक सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें