Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar: नीतीश कुमार ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, कही बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार लगातार बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को उन्होंने बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति (Vice-President) बनना चाहते थे। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। ये बोगस बात है।

दरअसल, हाल ही में सुशील मोदी ने दावा किया था कि नीतीश भारत के उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे। जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं ने यह बात केंद्रीय मंत्रियों तक भी पहुंचाई थी। नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति बनने की इच्छा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, जिसके मन में जो आता है बोल रहा है। एक आदमी (सुशील मोदी) को देखा नहीं, कह रहे हैं कि हम उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे। एकदम बोगस बात है। आप लोगों को उनसे पूछना चाहिए था। हमने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन किया। इसके बाद हमने अपनी पार्टी की बैठक बुलाई और अलग हुए।

दरअसल, सुशील मोदी पिछली सरकार में डिप्टी सीएम थे। हालांकि इस बार उन्हें बिहार सरकार में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि उन्होंने पार्टी ने राज्यसभा भेजा था। इसके बाद चर्चा थी कि सुशील मोदी को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि उन्हें मोदी कैबिनेट में भी शामिल नहीं किया गया। ऐसे में नीतीश कुमार ने अब उन पर पलटवार किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें