Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

SDM संगीता कनौजिया की मौत, सड़क हादसे में हुईं थीं घायल, ऋषिकेश एम्स में चल रहा था इलाज

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

लक्सर (Laksar) की एसडीएम संगीता कनौजिया (SDM Sangeeta Kannaujia) सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। अब दुखद खबर यह है कि एसडीएम सीमा कनौजिया अब हमारे बीच नहीं रही। हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश (Rishikesh) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। चिकित्सकों ने बताया है कि वे सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित थीं। दरअसल 26 अप्रैल को दोपहर तकरीबन 12 बजे यह हादसा हुआ था।

SDM Sangeeta Kannaujia

दोपहर में एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया सरकारी गाड़ी से रुड़की की ओर से लक्सर जा रही थीं कि तभी सोलानी पुल पर पहुंचने पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एसडीएम संगीता कनौजिया के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया। दोपहर 3 बजे उन्हें एम्स के ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया । प्रारंभिक जांच में पता चला कि वो सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित हैं और साथ ही उनके माथे में चोट लगी है। उनकी गर्दन, छाती और सिर में गहरी चोटें आईं थी।उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखा गया था। एसडीएम कनौजिया को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें