Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Corona Virus Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 5880 नए मामले, 12 की मौत…Active Case 35 हजार के पार !

भारत (India) में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक दिन में कोरोना वायरस के 5,880 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश में 4-4 और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में 1-1 मरीज की मौत होने के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई। वहीं, एक्टिव केस 35 हजार के पार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि, रविवार को कोरोना के 5357 मामले सामने आए थे।

- Advertisement -

 

 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,199 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 6.91 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 3.67 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,96,318 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि Covid-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मुख्य बिंदु

  • कोरोना से सक्रिय मामलों की संख्या कुल 0.08 प्रतिशत है।
  • कोरोना से ठीक होने की दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है।
  • बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
  • अब तक 4,41,96,318 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
  • देश में कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें