Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शशि थरूर ने अपने अंदाज में साधा बीजेपी पर निशाना, वायरल हो रहा उनका ट्वीट

लखनऊ

- Advertisement -

कांग्रेस (Congress) के जाने-माने नेता व तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी फोटोज की वजह से तो कभी अपनी भारी-भरकम अंग्रेजी के लिए, शशि सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए ही रहते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से शशि थरूर ख़बरों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने बीजेपी (BJP) सरकार पर तंज कसा है और वह भी अपने अंदाज में। उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर एक ट्वीट (Tweet) किया, जिसमें उन्होंने एक अंग्रेजी (English) भाषा का शब्द प्रयोग किया। जिसको पढ़ते ही सभी का दिमाग चकरा गया। वहीं शशि ने उस शब्द का मतलब भी बताया है।

Shashi Tharoor

बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर एक ट्वीट साझा करते हुए ‘ऑलओडोक्साफोबिया’ (Allodoxaphobia) शब्द लिखा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह आज का शब्द है, यह वास्तव में पिछले सात वर्षों से है। इसका अर्थ है विचारों का बेवजह भय। इसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों पर राजद्रोह और यूएपीए के तहत मामले दर्ज कर रही है क्योंकि नेतृत्व ऑलओडोक्साफोबिया से पीड़ित है।’ साथ ही उन्होंने इस शब्द का पूरा मतलब भी बताया है।

वहीं इस ट्वीट के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और सभी उनकी इस खतरनाक इंग्लिश को देखकर सख्ते में आ गए। बहुत लोगों ने उनके अंग्रेजी ज्ञान की जमकर तारीफ की, तो बहुत से लोगों ने उनपर तंज भी कसे। यह ऐसा पहला मामला नहीं है, जब शशि सोशल मीडिया के निशाने पर आए हो। ऐसा बहुत बार हो चुका है कि उनकी तस्वीरों को लेकर या उनके ट्वीट्स को लेकर उनको ट्रोल ना किया गया हो। पर जो कुछ भी हो शशि थरूर की अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का कोई तोड़ नहीं है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें