Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आजादी का अमृत महोत्सव : सीएम योगी बोले- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत को हम साकार होते देख रहे हैं’

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आजादी का 75वां अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रही है। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार सुबह केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यही भारत देश जो पहले दूसरे देशों पर दवाओं के लिए निर्भर रहता था। लेकिन कोरोना काल में भारत ने दूसरे देशों को वैक्सीन (Vaccine) व पीपीई किट (PPE Kit) मुहैया कराकर बड़ा उदाहरण पेश किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को हम साकार होते देख रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के हर गरीब के घर, राशन, बिजली और शौचालय दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यह आयोजन लखनऊ को देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ रहा है। यह आजादी हमको एक लम्बे संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है। इस मेहनत को हमारी आज की पीढ़ी और आगे आने वाली पीढ़ियां समझ पाएं, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने इस अमृत महोत्सव का आयोजन शुरू किया है। उन्होंने आगे कहा कि देश के कई इलाकों में देश की आजादी के लिए क्रांति शुरू हुई थी, परन्तु प्रथम स्वातन्त्र्य समर का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश था।

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री (CM) ने आगे कहा कि यह नया भारत है। हम अपनी आस्था का सम्मान करते हैं और देश की सुरक्षा के लिए अगर जरूरत पड़ती है तो हम एयर स्ट्राइक भी करते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव से उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीद हुई वीर क्रांतिकारियों (Revolutionaries) को नमन किया और उनके परिवारवालों को बधाई भी दी। कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र- छात्राओं ने देश का मानचित्र बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें