Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दर्दनाक : दीवार से टकराई अनियंत्रित कार, एमबीबीएस के दो छात्रों की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

मेरठ : मेरठ (Meerut) जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है की एमबीबीएस (MBBS) के दो छात्रों की मौत हो गई, वहीँ दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल है। बता दे कि चारों छात्र होंडा सिटी कार (honda city car) से मेडिकल (Medical) जा रहे थे।

- Advertisement -

खबरों के मुताबिक, मेरठ जिले में सीसीएस यूनिवर्सिटी (CCS University) रोड के साकेत (Saket) चौराहे पर एमबीबीएस के चार छात्रों का होंडा सिटी कार से एक्सीडेंट (accident) हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र बुरी तरह से घायल है। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार देर रात का है, जब चारों छात्र होंडा सिटी कार से मेडिकल जा रहे थे।

मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के चार छात्र अक्षांश वर्मा (acshansh verma) पुत्र अनिल कुमार वर्मा (Anil Kumar Verma) निवासी किदवई नगर (Kidwai Nagar), दिव्यांश आनंद (Divyansh Anand) पुत्र रामानंद (Ramanand) निवासी अशोक विहार (Ashok Vihar) थाना सदर सहारनपुर (Saharanpur), आदिश जैन (Adish Jain) और आशीष (ashish) ये चारों छात्र होंडा सिटी कार से मेडिकल कॉलेज जेल चुंगी की तरफ से साकेत चौराहे की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात को कार एलआईसी कट के पास रॉन्ग साइड से जाकर पेट्रोल पंप (Petrol pump) की दीवार से टकरा गई।

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से अक्षांश वर्मा और दिव्यांश आनंद की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं दो घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें