Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल दहला देने वाली घटना: घर में लटकी मिलीं तीन लोगों की लाशें, परिवार पर लगा था हत्या का आरोप

हरियाणा : हरियाणा (Haryana) के कैथल (Kaithal) जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देख लोगों का दिल दहल गया। जिले में तीन लोगों की लाशें घर मर लटकी मिली, तो इस बात की खबर आग की तरह गांव में फ़ैल गई जिसके चलते पुरे गांव में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, तो इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

- Advertisement -

सूत्रों के मुताबिक, कैथल जिले के धनौरी (Dhanauri ) गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार रात की है। परिवार के मुखिया 47 वर्षीय ओमप्रकाश (Om Prakash), उनकी पत्नी 45 वर्षीय (Kamlesh), व उनका बेटा 20 वर्षीय सोनू (Sonu) की लाशें घर में लटकती मिली। करीब एक महीना पहले ही ओमप्रकाश के भाई बलराज (Balraj) ने भी जहर निगल कर आत्महत्या की थी।

आरोप यह है कि, पुलिस ओमप्रकाश के परिवार को करीब डेढ़ महीना पहले गांव में हुई एक हत्या के मामले में पूछताछ कर परेशान कर रही थी। करीब डेढ़ महीना पहले गांव धनौरी निवासी नन्हा (nanha) का शव बोरी में बंद नाले में मिला था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। नन्हा की हत्या का शक पुलिस को ओमप्रकाश के परिवार पर था।

पुलिस उसी एंगल से जांच कर रही थी। हत्या के मामले में नाम आता देख ओमप्रकाश के छोटे भाई बलराज ने करीब एक माह पहले ही जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही ओमप्रकाश का परिवार मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बुधवार सुबह ओमप्रकाश, उसकी पत्नी कमलेश व बेटा सोनू का शव घर पर ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एएसपी कुलदीप सिंह (ASP Kuldeep Singh) ने बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें