Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जन विश्वास यात्रा में BJP ने साधा विपक्षी दल पर निशाना, कहा – सपा के लोग मुंगेरीलाल के सपने देखना छोड़ दें

रिपोर्ट : संजय शर्मा

- Advertisement -

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव के नजदीक आते ही हर पार्टी अपना जोर आजमाइश दिखाने की कोशिश में लगी हुई है। जहां एक तरफ विपक्षी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपना विजय रथ लेकर निकले हुए हैं। तो वही उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) ने भी पूरे प्रदेश में अपनी जन विश्वास यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंच चुकी है। आज बीजेपी (BJP) की यही जन विश्वास यात्रा सिरसागंज (Sirsaganj) से होते हुए जनपद मैनपुरी (Mainpuri) के करहल में पहुंची। जिसके बाद किशनी होते हुए बेवर पहुँची, जिसके बाद भाजपा की जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) मैनपुरी शहर होते हुए एटा की तरफ रवाना हो गई। जन विश्वास यात्रा की बात करें तो इस यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री (Ramnaresh Agnihotri) सहित बीजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य (Geeta Shakya) भी मौजूद रहीं।

इस जन विश्वास यात्रा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री (Cabinet Minister Ramnaresh Agnihotri) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस समाजवादी पार्टी के लोग मुंगेरीलाल के सपने देखना छोड़ दे। वही अगर भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा की बात करेंगे। तो इस जन विश्वास यात्रा का मैनपुरी पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह इसका स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला। हालांकि इस जन विश्वास यात्रा के दौरान पुलिस की मौजूदगी भी भारी संख्या में देखने को मिली। जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजामात भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा को लेकर किए गए थे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें