Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आगरा: गैस सिलिंडर से घर में लगी आग, मोहल्ले में फैली दहशत, घरों से बाहर आए घबराए लोग 

उत्तर प्रदेश : आगरा जिले (Agra District) के मोती कटरा (Moti Katra) मोहल्ले से एक मामला सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि देर रात एक घर में आग लग गई जिसके चलते आस पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल (fire brigade) ने एक घंटे में आग बुझाई, तब जाकर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

- Advertisement -

यह घटना शुक्रवार देर रात की है जब आगरा के एमएम गेट (MM Gate) थाना क्षेत्र के एक घर की रसोई में रखे गैस सिलिंडर (gas cylinder) में आग लग गई। देखते ही देखते आग पुरे घर में फ़ैल गई, तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया जिसकी वजह से दमकल विभाग और पुलिस (police) को इस घटना की सुचना दी गई। समय से पहुंची दमकल की टीम ने एक घंटे में आग बुझाई।

थाना एमएम गेट के प्रभारी निरीक्षक अवधेश अवस्थी (In-charge Inspector Awadhesh Awasthi) ने बताया कि रात 12 बजे मोती कटरा निवासी भिंडी (bhindi) ने घर में आग लगने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को भी बुला लिया था। आग पूरे घर में फैल चुकी थी। अगल बगल के लोग भी घरों से बहार निकल आए थे। वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की थी। मगर आग बुझाने में वों असफल रहे। तब तक मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और एक घंटे में आज बुझा ली गई। आग पुरे घर में फैलने की वजह से सारा सामान जल गया।

मकान मालिक ने मारपीट करने और आग लगाने का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर लगाया है। इस मामले की तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रथमदृष्टया आग लगाने के आरोप सही नहीं पाए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि गैस सिलिंडर की लीकेज की वजह से आज लगी थी। लोग अपने घरो से सिलिंडर निकालना शुरू कर दिए है। आग बुझने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें