Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सपा की निर्वाचन आयोग से अवनीश अवस्थी समेत कुछ अधिकारियों को हटाने की मांग

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख घोषित होने के बाद से सभी राजनीतिक दल और सक्रिय होने लगे हैं। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को मेल से पत्र भेजकर कुछ अधिकारियों को हटाने की मांग की है। सपा को लगता है कि इनके पद पर रहने से चुनाव निष्पक्ष नहीं हो पाएंगे। हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने जो पत्र भेजा है, उसमें अधिकारियों के पदनाम ही गलत हैं। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश शासन तथा पुलिस प्रशासन में शीर्ष पद पर तैनात अधिकारियों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता होने का आरोप लगाकर निर्वाचन आयोग से इनको हटाने की मांग की है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने ई-मेल के द्वारा निर्वाचन आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य में तैनात अपर मुख्य सचिव (गृह) समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से तत्काल हटाने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की ओर से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन में मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary Home) अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi), अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल (Navneet Sehgal), एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (ADG Law & Order) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar), एडीजी पद पर कार्यरत अमिताभ यश (Amitabh Yash) प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सभी को तत्काल प्रभाव से हटाए बगैर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, प्रभाव मुक्त चुनाव संभव नहीं है।

साथ ही उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पदों से हटाया जाए, जिससे कि प्रदेश में निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो सके। समाजवादी पार्टी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का पद उप मुख्य सचिव लिखा है। राज्य में अभी तो उप मुख्य सचिव का कोई पद नहीं है। इसी तरह से अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना का भी पद नहीं है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें