Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जयंत चौधरी ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में चुनावी माहौल के बीच देश के गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को दिल्ली (Delhi) में जाट नेताओं के साथ बैठक की। बैठक भाजपा (BJP) नेता प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के निवास स्थान पर की गई। बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में प्रवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के लिए भाजपा के दरवाज़े खुले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है। जिसके जवाब में जयंत ने ट्वीट करते हुए लिखा “न्योता मुझे नहीं, उन 700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए।”

बता दें कि जयंत चौधरी को जाटों का नेता माना जाता है और उत्तर प्रदेश के शुरुआती चुनाव पश्चिम यूपी (West UP) में होने हैं। जहाँ जाटों का वोट सभी चुनावी पार्टियों के लिए खासी अहमियत रखता है। ऐसे में समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दाल (RLD) के गठबंधन के बाद बीजेपी (BJP) को चुनाव जीतने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सभी चुनावी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि ‘राजनीति में संभावनाएं हमेशा खुली रहती हैं। किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। चुनाव के बाद देखेंगे कि क्या संभावना बनती है। हम तो चाहते थे कि हमारे घर में आएं पर उन्होंने कोई दूसरा घर चुना है।’ बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल और बीजेपी का साल 2002 में विधानसभा और साल 2009 में लोकसभा के चुनाव में गठबंधब भी हो चुका है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें