Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Kasganj : रक्षामंत्री राजनाथ ने दिया जीत का मंत्र, अखिलेश के लिए कही यह बड़ी बात

लखनऊ/कासगंज

- Advertisement -

रिपोर्ट : विवेक

उत्तर प्रदेश (UP) में 2022 विधानसभा चुनाव में चार चांद लगाने के लिए रविवार को देश के रक्षामंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कासगंज (Kasganj) में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एसकेबी स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत दर्ज कराने का मंत्र दिया। वहीं उन्होंने सदर विधानसभा के बढारी वैश्य गांव में डोर टू डोर प्रचार कर बीजेपी (BJP) सदर विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत (Devendra Singh Rajput) के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान ग्रामीणों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अन्य बीजेपी नेताओ पर फूलों की वर्षा की।

Rajnath Singh

बता दें कि एसकेबी पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर वीआईपी लोगों को बुलाया जाता था। वेरी इंपोर्टेंट पर्सन आकर बैठा करते थे, आमंत्रित किया जाता था, कार्ड दिया करते थे। हमारे प्रधानमंत्री ने कहा बड़े-बड़े कोठियों में रहने वाले लोग ही वीआईपी क्यों होंगे। क्या गरीब वीआईपी नहीं हो सकता, इनका वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा, अब चलेगा तो ईवीआई कल्चर चलेगा यानि एवरीपरर्सन कल्चर चलेगा, अब गरीबो को बुलाकर बैठाया जाता है।

वहीं उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा एक लाल पोटली दिखाती है, पता नहीं इसमें क्या है? समाजवादी पार्टी को सच्चाई को स्वीकार करना पड़ेगा। कोई माई का लाल भाजपा सरकार में दंगा क्यों नहीं करता। वहीं उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी द्वारा लगातार गन्ना और जिन्ना पर किये जा रहे सवाल के जबाव पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में जहां पर गन्ने का भुगतान किया है, भविष्य के लिए भी आश्वस्त करना चाहते हैं कि गन्ना किसानों के लिए गन्ने की कीमत को समय पर मिल सके। जिसके लिए हमारी सरकार विशेषता करेगी। अगर जिन्ना के बारे में पूछना है तो वह समाजवादी (SP) के नेताओ से पूछ सकते हैं वह अच्छे से बता सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि बीजेपी से जनता को विशेष सहयोग मिल रहा है। आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें