Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : अखिलेश पर बरसे,अमित शाह – “बीजेपी जातिवाद देखे बिना जनता का विकास करती है “

“बरेली” में  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन चुन कर साफ करने का काम किया है और यूपी में जो परिवर्तन आया है,वो सपा – बसपा कभी नहीं ला सकते हैं।

 

- Advertisement -

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : यूपी में योगी ने किया माफियाओं का सफाया

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोट डाले जायेंगे। आपको बता दें कि सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।बरेली में प्रचार-प्रसार के  दौरान शाह ने बरेली की जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला और कहा कि,”अखिलेश के राज में कभी-भी यूपी में गरीबों का भला नहीं हुआ।”

इसी सिलसिले में अमित शाह ने कहा की, बीजेपी ने हर गरीब को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड बनाया (PMJAY), जिससे हर गरीब परिवार अपना इलाज करवा सकता है।

बीजेपी में जात -पात देखे बिना हुआ आम जनता का विकास

आपको बता दें कि अमित शाह  (Amit Shah) ने अपने वक्तव्य में कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने  पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी और माफियाओं का  राज खत्म करने का काम किया है और ये जो आप यूपी में परिवर्तन देख रहें हैं,भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वजह से है। वो सपा और बसपा कभी नहीं ला सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, बीजेपी जात -पात देखे बिना हर एक व्यक्ति का विकास करती है और पीएम मोदी( Pm Modi) की सरकार में उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों के लिए कई योजनाएं ले कर आये और योगी ने उन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम किया है।

योगी सरकार में माफियाओं को जेल भेजने का काम किया गया

अमित शाह( Amit Shah) ने आगे कहा है कि, उत्तर प्रदेश के तीन बड़े माफियाओं का  नाम- आजम खां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी हैं। अभी ये तीनों लोग जेल में हैं गलती से भी सपा सरकार आयी तो ये तीनों लोग जेल में रहेंगे क्या ? बता दें कि भाजपा सरकार में माफियाओं को जेल भेजने का काम किया गया है और यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अर्थव्यवस्था में छठें नंबर पर था। आज योगी की सरकार में अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाया गया है।

 

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें