Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

COVID: हरियाणा में कोरोना के अब तक 6866 एक्टिव केस

हरियाणा/लखनऊ

- Advertisement -

12 फरवरी को 7 मरीजों की मौत, 1173 संक्रमित, 1316 स्वस्थ्य, 3.88% पॉजिटिविटी दर

आपको बता दे कि कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। प्रदेश में 12 फरवरी को कोरोना (COVID) के नए 1173 संक्रमित मरीज मिले। 7 मरीजों की मौत भी हुई, जो पिछले बीते कुछ दिनों में सबसे कम आकड़े है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 6866 रह गए हैं और वहीं होम आइसोलेशन में 6124 मरीजों को रखा गया है।

12 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में 39037 सैंपल लिए थे। जिनमें से 1316 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.21 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 3.88 प्रतिशत तक चला गया। फरवरी महीने में 12 दिनों में कुल 174 मौतें हुई है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा।

वहीं प्रदेश में अब तक 9,72,684 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि 9,55,316 मरीज ठीक हो चुके हैं। पहली डोज 100 प्रतिशत और दूसरी डोज 83 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। प्रदेश में मरने वालो की संख्या भी 10479 तक पहुंच गई है।

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 368 मरीज कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए।

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के आकड़े

एक्टिव केस – 6866

आज तक के – 9,72,684

स्वस्थ्य-मरीज – 9,55,316

कुल मौतें – 10,479

गुरुग्राम में कोरोना की रफ़्तार सबसे तेज़

फरीदाबाद में 89

सोनीपत में 24

पंचकूला में 33

हिसार में 56

करनाल में 18

पानीपत में 18

अंबाला 39

सिरसा 33

रोहतक 61

यमुनानगर 97

नूंह 7

भिवानी 86

कुरुक्षेत्र 21

महेंद्रगढ़ 39

जींद 14

रेवाड़ी 29

झज्जर 35

फतेहाबाद 5

कैथल 16

पलवल 47

चरखी दादरी 38  केस है।

तिथि-सैंपल-केस- एक्टिव केस

12 फरवरी- 31037- 1173- 6866

11 फरवरी-30424- 1185- 7016

10 फरवरी-32473-1440-7866

9 फरवरी- 34551-1489- 8754

8 फरवरी- 32695- 1303- 10199

7 फरवरी-18248- 1231- 11779

6 फरवरी- 19917-1544-13865

5 फरवरी-30496-1980- 15573

4 फरवरी-29267- 2498- 16854

3 फरवरी-32865-3148-18595

2 फरवरी-33690-3267-20859

1 फरवरी-34531-2894-22726

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें