Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, दाऊद गैंग के नाम से 3 बार आया फ़ोन !

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी दी गई है। वह भी एक बार नहीं तीन-तीन बार। इसके बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स द्वारा उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है।

- Advertisement -

नितिन गडकरी को जान से मारने की मिली धमकी

केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय की ओर से यह धमकी भरी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है। सूत्रों के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर कार्यालय में फोन किया और​ उनको जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनके कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी।

 

गडकरी को जान से मारने की धमकी की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तुरंत उसने नंबर को सर्विलांस पर डालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। सबसे बड़ी बात यह है कि 10 मिनट के अंदर ही उनके नागपुर कार्यालय में दो-दो बार फोन आ गया। कुछ देर बाद एक बार फिर फोन करके धमकी दी गई।

नितिन गडकरी की बढ़ाई गई सुरक्षा 

सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस एक्शन में आ गई। नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया, नितिन गडकरी को तीन धमकी भरे फोन कॉल आ चुकें हैं। हम मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। गडकरी की मौजूदा सुरक्षा के साथ ही उनके कार्यक्रम स्थल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें